विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के तहत आम जनमानस को किया गया जागरूक

जनपद के अंतर्गत 18 अक्टूबर (शुक्रवार) व 19 अक्टूबर को *विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। दो दिवसीय मोबाइल वेन टूर कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सचिव/सिविल जज (सी.डि.) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रवि रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के मोबाइल वेन टूर कार्यक्रम के अनुपालन तथा मा. जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार दिनांक 18 व 19 अक्टूबर को मोबाइल वेन के द्वारा *विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रातः 9 बजे गुलाबराय मैदान में *विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। इसके बाद 10:15 बजे नगर पंचायत भवन तिलवाड़ा, 12 बजे मयाली बाजार, 1 बजे जखोली तहसील/ इंटर कॉलेज, 2:30 बजे पांजणा, 3:15 बजे धारकोट तथा 4 बजे मुसाढुंग गांव में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर (शनिवार) को प्रातः 9:30 बजे बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में *विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। इसके बाद 10 बजे चंद्रापुरी बाजार, 11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज भीरी, 12:30 बजे ऊखीमठ तहसील/बाजार, 2:30 बजे भटवाडी सोड बाजार, 3:30 बजे रैंतोली बाजार तथा 4:30 बजे खांकरा मुख्य बाजार/ इंटर कॉलेज में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related posts