डीएम ने मिनी स्कूल बसों के लिए अनटाईड फंड से साठ लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की…

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ और अधिक गुणवत्तापरक बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला में कलस्टर स्तर के उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए प्रथम चरण में तीन और मिनी स्कूल बसों की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अनटाईड फंड से साठ लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पुरोला में राजकीय महाविद्यालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑडीटोरियम के निर्माण के लिए जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की मद से रू. दो करोड़ लागत की योजना स्वीकृत कर यमुना घाटी क्षेत्र में एक स्तरीय ऑडीटोरियम की व्यवस्था किए जाने की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है।

जिले में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढीकरण लिए कलस्टर स्तर पर बनाए जाने वाले उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालयों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। इन विद्यालयों तक छात्रों के आवागमन की सुविधा के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा इससे पूर्व में भी 12 मिनी बसों की व्यवस्था के लिए जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की मद से रू. दो करोड़ चालीस लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी।

अब अनटाईड फंड से उत्तरकाशी, पुरोला एवं बड़कोट क्षेत्र के लिए एक-एक अतिरिक्त मिनी बसों की व्यवस्था हेतु रू. साठ लाख की धनराशि स्वीकृत करने के बाद प्रथम चरण में 12 कलस्टर के विद्यालयों के लिए कुल तीन करोड़ रुपये की लागत से 15 बसें उपलब्ध हो जाएंगी। जिनमें से प्रथम चरण में चिन्हित कलस्टर स्तर के विद्यालयों में से उत्तरकाशी नगर क्षेत्र हेतु तीन, पुरोला नगर क्षेत्र में दो, बड़कोट नगर क्षेत्र हेतु दो और भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, ब्रह्मखाल-कल्याणी, गंगनाणी-खरादी, नौगांव, डामटा एवं मोरी के कलस्टर उत्कृष्ट विद्यालयों लिए एक-एक मिनी बस उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को उक्त धनराशि अवमुक्त करते हुए स्कूल बसों की खरीद की प्रक्रिया को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इन बसों के संचालन एवं अनुरक्षण के लिए जिला योजना की मद से धनराशि दी जाएगी।

Related posts