भाजपा ने डोईवाला सीट से बृज भूषण गैरोला को बनाया उम्मीदवार

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है लेकिन एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम घोषित करना शेष है। वह सीट है डोईवाला विधानसभा सीट I स्थानीय दावेदारों के विरोध के बाद भाजपा ने डोईवाला से बृज भूषण गैरोला को उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि आज शुक्रवार को इस सीट पर प्रत्याशी के रूप में गैरोला का नाम घोषित कर दिया जाएगा। 

बता दे कि पहले डोईवाला से दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना थी I जिसके चलते स्थानीय टिकट के दावेदार विरोध कर रहे थे। लेकिन अब पार्टी स्थानीय लोगो के विरोध के चलते गैरोला को टिकट दे रही है। डोईवाला सीट जिसे हॉट सीट कहा जाता है इस सीट पर पहली बार कांग्रेस और भाजपा ने स्थानीय प्रत्यशियों को मैदान में उतारा है।

Related posts