दून के मदरसों में लहराया तिरंगा

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दून के मदरसों में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया गया। आजाद कॉलोनी स्थित मदरसा दार-ए-अरकम में मुख्य अतिथि जमीयत के प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल मन्नान, शहर सदर मुफ्ती राशिद, मदरसा प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार, सचिव हाफिज शाहनजर, इमाम सईदिया मस्जिद मुफ्ती अयाज ने ध्वजारोहण किया।

इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति तरानों एवं नजमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कारी अब्दुल समद, फरमान इकबाल, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी राव आरिफ, कारी फरहान, कारी शावेज, तौफीक, तौसीफ, हाजी शमसाद, अबुजर, हाजी शेख इकबाल आदि मौजूद रहे। उधर, कांवली मदरसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाजिम पठान ने झंडा फहराया।

Related posts