प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कसा तंज, केंद्रीय मंत्री ने किया लाइक

देहरादून: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्विटर के माध्यम से तंज कसा हैं| खास बात यह रही की उनके इस ट्वीट को केंद्रीय मंत्री ने लाइक किया हैं।

ट्वीट किया कि कैसे गिरिराज सिंह जी 10 लाख नौकरियों को लेकर तेजस्वी यादव जी का मजाक उड़ा रहे हैं, यह भी गौरतलब है कि कैसे पत्रकार भी बिहार के डिप्टी सीएम से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं पूछ रहा। 2014 में किए गए 2 करोड़ नौकरियों का वादा तो छोड़िए, नौकरियां कहां हैं।’

इस ट्वीट को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लाइक कर दिया था। जिसपर एक पत्रकार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शायद वह ट्वीट का अंतिम भाग नहीं पढ़ पाए। उन्होंने लिखा, ‘कैसे हुआ कि किरेन रिजिजू ने इस ट्वीट को लाइक कर दिया… मुझे लगता है कि उन्होंने आखिर हिस्सा नहीं पढ़ा।’ इसके जवाब में चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उनकी बात का समर्थन किया है।

Related posts