दून में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक साथ तिरंगा यात्रा निकालकर देंगे सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश

देहरादून: प्रदेशभर में हर घर तिरंगा यात्रा के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है I जिसके चलते दून में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई तिरंगा यात्रा एक साथ निकालकर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देंगे।

स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति की पहल पर संयुक्त नागरिक संगठन से संबद्ध सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है। पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि तिरंगा यात्रा का आयोजन नगर निगम देहरादून से गांधी पार्क तक किया जाएगा।

यात्रा नौ अगस्त को सुबह नौ बजे से शुरू होगी। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आजादी के योद्धा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश प्रेमियों के साथ मिलकर समाज को पारस्परिक सौहार्द, भाईचारे, मित्रता, एकजुटता का संदेश देना है।

सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को भी इसमें जोड़ा जा रहा है। इस दौरान मुकेश नारायण शर्मा, डॉ. मुकुल शर्मा, कुसुम धस्माना, चौधरी ओमवीर सिंह, दिनेश भंडारी, सुशील त्यागी, प्रदीप कुकरेती, संदीप उनियाल आदि मौजूद रहे।

Related posts