सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी हुआ ढेर, तीन जवान घायल

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अन्य आतंकियों की तलाश अभी जारी है। ऑपरेशन के दौरान सेना के दो और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। 

जिले के वानीगाम बाला इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। एक ठिकाने में दहशतगर्दों के होने के बाद उन्हें आत्मसर्मपण के लिए कहा गया जिसपर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

कुछ आतंकी अभी भी घिरे हैं। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से ऑपरेशन में लगे हैं। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। 

Related posts