मिस यूनिवर्स और ललित मोदी के रिलेशनशिप पर केकेआर का तंज

देहरादून: फिल्म इंडस्ट्री में कमाल आर खान उर्फ केआरके अपने विवादित ट्वीट के लिए काफी मशहूर हैं। चाहे राजनीतिक मुद्दा हो या फिर बॉलीवुड की कोई खबर, केआरके उनपर अपनी प्रतिक्रिया देने से कभी नहीं चूंकते हैं। केआरके ने अब पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर तंज कसा है।

केआरके ने ट्वीट कर कहा, “मैडम सुष्मिता सेन भारत में काला धन वापस लाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, जिसे ललित के मोदी ने छीन लिया था। आप असली देश भक्त हैं। विजय माल्या और नीरव मोदी, जाे लंदन में हैं, यदि उनसे भी पैसे वापस ला पाएं तो बहुत अच्छा होगा।”

जिसके बाद केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘ब्रो तुम्हारे पास पर्याप्त पैसा है। तुम इंडिया को लूट गर भाग गए। सुष्मिता सेन तुम्हें पैसे के लिए डेट कर रही है। तुमसे शादी करने के लिए नहीं, क्योंकि वह सिर्फ अमीर लोगों को डेट करती हैं। तुमने उनका ट्विटर हैंडल नहीं देखा। इसलिए कल्पना करो कि तुम लोगों के बीच कितना प्यार है? हैव फन’

Related posts