हेमकुंड साहिब मार्ग पर बर्फ़ कटान का कार्य शुरू, 19 मई से होगी यात्रा प्रारंभ

देहरादून: गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के तत्वावधान में गोविंद घाट में पहुंची भारतीय सेना की टुकड़ी ने कल बैसाखी पर्व मनाया और आज अरदास के बाद घागरिया के लिए प्रस्थान किया। यह टुकड़ी सूबेदार जगसीर सिंह एवं हवलदार मल्कीत सिंह के नेतृत्व में बर्फ़ कटान का कार्य कर यात्रा प्रारम्भ करने के लिए रास्ता सुगम बनाएगी।

परम्परा रही है की यह सेवा शुरू से भारतीय सेना निभाती आ रही है। वहीं ट्रस्ट के सेवादार भी सेना की जवानों के साथ प्रस्थान कर गए हैं। गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने सभी जवानों का अभिनंदन कर उनका धन्यवाद किया। इस वर्ष यात्रा 19 मई को प्रारम्भ हो रही है।

प्रशासन द्वारा भी ज़िला अधिकारी हिमांशु खुराना के दिशानिर्देश अनुसार सभी विभागों के कार्य यात्रा से पूर्व यात्रा सुगम करने के लिए प्रारम्भ हो गए हैं। यात्रियों की आ रही निरंतर पूछताछ से अनुमान है की इस वर्ष यात्रा भरपूर होगी।

Related posts