अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की हाताल गंभीर

देहरादून : शुक्रवार शाम को भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहली के पास काकड़ीघाट से खैरना जा रही स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में मौजूद विपिन चन्द्र तथा चन्दन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं, सूचना मिलने पर खैरना चौकी से गिरीश चंद्र टम्टा तथा हर्षवर्धन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों घायलों को बहुत मुश्किल के बाद वाहन से बाहर निकाला गया। घायलों को निजी वाहन से खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ डॉ. श्रीनेत्र ने बताया कि हालत गंभीर देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है I

Related posts