विधानसभा अध्यक्ष ने 62 जरूरतमंद लोगों को बांटे सहायता राशि के चेक

ऋषिकेश:  धनतेरस के पर्व पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 62 जरूरतमंद, गरीब एवं अस्वस्थ लोगों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 4 लाख रुपए के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। बैराज रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को धनतेरस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वह हर पल सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी गरीब असहाय लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते है एवं उनके सुख और दुख में शामिल होना उनका कर्तव्य भी बनता है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दी जाने वाली राशि केवल सहायता मात्र है यह कोई योजना नहीं है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था जरूरी है. जिसके लिए वो हर संभव प्रयास कर रहे है। कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों की सेवा करना तथा सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याकारी गतिधियों का लाभ हर वर्ग के हर आम आदमी तक पहुंचाना है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने  पर्यावरण के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा कि पटाखों का उपयोग करते समय जागरूकता एवं संवेदनशीलता का परिचय दिया जाना चाहिए।उन्होंने लोगों से अपील की कि रोशनी का पर्व घर में ही सुरक्षित तरीके से मनाएं।हमें खुद को सुरक्षित रखना है और अपने प्रियजनों को स्वस्थ रखना है।

उन्होंने कहा  हमें मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रोटोकॉल का पालन करना है। उन्होंने लोगों से वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की। चेक वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मंडल महामंत्री सुमित पवार, पार्षद ऋषि कांत गुप्ता, अरुण बडोनी ,पार्षद प्रदीप कोहली,अनिता प्रधान, सानू कुमार, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र सिंह  आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे स कार्यक्रम का संचालन सुंदरी कंडवाल ने किया।

Related posts