कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इस माह के अंत तक जारी रहेंगे कोविड प्रतिबन्ध

देहरादून: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने कोविड को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक शक्ति से लागू करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब सभी शिक्षण संस्थान 31 जनवरी तक बंद रहेंगे वही राजनीतिक रैलियों से लेकर धरना प्रदर्शनों पर भी इस तिथि तक रोक रहेगी।

मुख्य सचिव द्वारा रविवार को जारी एसओपी के तहत राज्य भर में यह गाइडलाइन लागू की गई है। अब 31 जनवरी तक पूर्व में जारी गाइड लाइन के अनुसार ही प्रतिबन्ध यथावत रहेंगेI पूर्व के आदेशो के चलते बीते शनिवार को यह प्रतिबन्ध समाप्त होने थेI परन्तु संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब यह इस माह के अंत तक जारी रहेंगेI

Related posts