जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून की वार्षिक आम सभा का आयोजन

देहरादून। जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून की वार्षिक आम सभा का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव/अध्यक्ष की अध्यक्षता में आनलाईन मीटिंग के माध्यम से एन.आई.सी. सभागार से किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जिला रैडक्रास सोसायटी के चैयरमेन डॉ एम.एस. अंसारी, जिला सचिव सुभाष सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष श्रीमती कल्पना बिष्ट द्वारा जिलाधिकारी/अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव जी का स्वागत‌ किया गया। तत्पश्चात सभाध्यक्ष जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून सचिव सुभाष सिंह चौहान द्वारा गत वर्ष की वार्षिक 2019 की हुई आमसभा की अनुपालन आख्या का वाचन किया गया जिसका अनुमोदन करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि एक पार्क गोद लेकर उसकी देखभाल जिला रैडक्रास द्वारा की जाएगी। सचिव द्वारा 2019-20 मे जिला रैडक्रास द्वारा किए गए कार्यों का विवरण पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसका अनुमोदन अध्यक्ष जी द्वारा किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा सुझाव के साथ निर्देशित किया गया कि स्कूल फरवरी से खुल रहे हैं, जिसके लिए जिला रैडक्रास द्वारा विद्यालयों में जाकर बच्चों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया जाए। साथ ही फर्स्ट एड ट्रेनिंग भी अधिक से अधिक कराई जाए और दूरदराज के क्षेत्रों में विशेष फोकस किया जाए, ताकि दूरदराज में बसे लोगों को इसका लाभ हो। कोरोना वैक्सीन हेतु जनजागरण अभियान चलाते हुए कोरोना वैक्सीन के विषय में लोगों में फ़ैल रही भ्रांतियों को दूर किया जाए। सड़क सुरक्षा अभियान पर जोर दिया जाए। जिला रैडक्रास की मैंबरशिप बढ़ाई जाए। अंत में चैयरमेन व सचिव द्वारा जिला रैडक्रास द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्रों की स्थिति से अवगत कराते हुए माननीय अध्यक्ष जी से अनुरोध किया गया कि कोरोना वायरस महामारी में कार्य करने वाले रैडक्रास वालंटियर्स को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर अध्यक्ष जी द्वारा सहमति प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद करते हुए बैठक समाप्त की गई। इसके पश्चात जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून के सचिव व चैयरमेन द्वारा आम सभा में आनलाइन जुड़ने वाले सभी सम्मानित अधिकारियों, जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून के सम्मानित पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

Related posts