तानाशाही पर उतरी त्रिवेंद्र सरकार : आप

हरिद्वार। बहादराबाद स्थित पार्टी जोनल कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी गयी। जिसमे व्यापारियों एवम विपक्षी पार्टियों पर वर्तमान की राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे मुकदमे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे शर्मनाक पूर्ण एवम कायराना हरकत बताते हुए घोर निंदा की गई। पार्टी के प्रदेश सह सचिव मनोज द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह वर्तमान की त्रिवेंद्र सरकार मुख्य विपक्ष पार्टियों एवम व्यापारियों पर झूठे दर्ज कर रही है हम उसकी निंदा करते है। बीजेपी के मंत्री एवम नेता की सभा एवम रैलियों पर प्रशासन आंख मूंद लेता है परंतु अन्य लोगो पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके डराया जा रहा है।
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने बताया कि संत बाहुल्य क्षेत्र में संतो की अनदेखी की जा रही है। रातोंरात प्रशासन द्वारा बिना संतो की सलाह लिए मूर्ति हटा दी जाती है जबकि हिन्दू रीति के अनुसार मूर्ति को विधिविधान से हटाया एवम प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद ही पुनः स्थापित किया है। सौन्द्रीयकरण के नाम पर प्रत्येक चौराहों में बीजेपी नेताओं द्वारा नारियल फोड़कर ईंटे लगा दी जाती है और रातोरात अन्यत्र स्थानांतरित कर दी जाती है। कुम्भ के कार्य अधूरे पढ़े है, कुम्भ को लेकर सरकार गंभीर नही है और हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
हरिद्वार मीडिया प्रभारी सचिन बेदी ने कहा कि सरकार को व्यापारियों पर हुये मुकदमे वापस लेने चाहिए। आम आदमी पार्टी हर वर्ग के साथ खड़ी है।
नवीन कौशिक ने कहा कि कुंभ के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचा और घटिया निर्माण की शिकायतें सामने आ रही है । जल्द की पार्टी इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन करेगी। वार्ता करने वालो में प्रदेश सह सचिव मनोज द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व रांनीपुर विधानसभा प्रभारी संजय मेहता, नवीन कौशिक और सचिन बेदी उपस्थित रहे।

Related posts