करंट की चपेट में आने से दरोगा की मौत
NewsIndiaAlert Team
02/07/2024
अपराध
उधमसिंहनगर। पुलभट्टा थाने में तैनात दरोगा की मंगलवार सुबह करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। उनके शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना परिसर में स्थित दीवार में कपड़े सुखाने के लिए डालने के दौरान पुलभट्टा थाना में तैनात दरोगा सुरेश पसबोला की मंगलवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। वह सोलर लाइट के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गए। उनके शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वह पौड़ी जिले के गांव नैणी थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले थे।