तेंदुआ नहीं युवक उठा ले गया था लड़की,भेजा जेल

तेंदुआ नहीं युवक उठा ले गया था लड़की,भेजा जेल

नैनीताल: जनपद में युवती के अपहरण प्रकरण में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अब मामले की जांच रेगुलर पुलिस करेगी।जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम नैनीताल से 21 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र से 22 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी।

कोतवाली पुलिस ने तलाश करते हुए युवती को मल्लीताल स्थित एक गेस्ट हाउस से बरामद किया। राजस्व पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद राजस्व पुलिस ने युवती को होटल छोड़ने के आरोपी आसिफ जलाल को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के बाद आरोपी को सीजेएम की न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। अब आगे मामले की जांच रेगुलर पुलिस करेगी।

Related posts