सीएम के दौरे पर काले गुबारे हवा में उड़ाए, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

सीएम के दौरे पर काले गुबारे हवा में उड़ाए, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री के हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लागते हुए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव में सीएम के हल्द्वानी दौरे का जोरदार विरोध करते काले गुबारे हवा में उड़ाये। इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई।

युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने सीएम धामी हर मोर्चे पर विफल हो रहे सरकारी मेडिकल कॉलेजों से लेकर खनन तक सब निजीकरण कर मोटा माल कमा रहे हैं युवा रोजगार के लिये दर दर भटक रहे सीएम हवाई दौरे कर सरकारी खजाने को बर्बाद कर रहे हैं।

साहू ने कहा राजपुरा जवाहर नगर में करीब 30 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है वर्षों तहसील दिवस समेत सैकड़ो बार सीएम को ज्ञापन भेजकर सीवर लाइन के निर्माण की मांग कर चुके लेकिन कोई कार्यवाही नही होने से जनता को अभी भी खुले में शौच के लिये जाना पड़ रहा है।

काग्रेस नेत्री दीपा खत्री समाजिक कार्यकर्ता प्रीती आर्या ने कहा धामी सरकार अंकिता भण्डारी के असली दोषियों को बचाने में लगी अभी तक असली दोषियों का नाम सार्वजनिक न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।  गिरफ्तार होने वालों मे प्रीती आर्या  सचिन राठौर निखिल कुमार मयंक गोस्वामी दीपा खत्री  कमलेश आर्या  साहिल राज नंदनी खत्री आदि थे।

Related posts