कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगाई गई, रूट एवम डायवर्जन संबंधी जानकारी की फ्लेक्सी,सहारनपुर के छुटमलपुर तक यातायात पुलिस कर रही ड्यूटी।

वर्तमान समय में प्रचलित कावड़ मेला के दृष्टिगत जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित करने के उद्देश्य से *विभिन्न चौराहों/ तिराहो एवं लिंक मार्गो (बल्लूपुर, कमला पैलेस, शिमला बायपास चौक, आईएसबीटी, कारगी चौक, पुरानी बाईपास चौकी, रिस्पना पुल आदि ) पर रूट डायवर्ट संबंधी फ्लेक्सी, साइनैज आदि स्थापित किए गए* ताकि पोंटा / हिमांचल बाया विकासनगर तथा सहारनपुर बाया आशा रोड से हरिद्वार / ऋषिकेश जाने वाले कावड़ यात्रियों / अन्य वाहन चालकों को जारी रूट प्लान के अनुसार असुविधा का सामना ना करना पड़े।

यातायात पुलिस देहरादून का हर संभव प्रयास रहता है कि किसी को भी असुविधाओं का सामना करना पड़े । यातायात पुलिस द्वारा लगाई गई डायवर्जन संबंधी उक्त फ्लेक्सी / साइनस आदि से जहां एक ओर कावड़ यात्रियों को जानकारी प्रदान होगी वही दूसरी ओर अन्य वाहन चालकों को भी असुविधाओं का सामना नही करना पड़ेगा तथा अपने गंतव्य स्थल तक जाने में सहायता प्राप्त होगी । यातायात पुलिस देहरादून सहारनपुर पुलिस से लगातार समन्वय स्थापित कर रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर यात्रायाता ड्यूटी को भी भेजा जा रहा है ।

यातायात पुलिस देहरादून सभी कावड़ यात्रियों / वाहन चालकों से अनुरोध एवं अपील है यातायात पुलिस देहरादून द्वारा निर्धारित स्थलों पर लगाई गई रूट डायवर्जन संबंधी फ्लेक्सी का अनुसरण कर वाहनों का संचालन करें ।

Related posts