तीर्थस्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रही, इसके लिए उत्तारखण्ड पुलिस द्वारा *ऑपरेशन मर्यादा* नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरन्त गिरफ्तार और पर्यटक स्थलों पर गन्दगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।

*पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड अशोक कुमार के अनुसार दिनांक- 29 अप्रैल, 2023 से अभी तक ऑपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत कुल 67 व्यक्तियों की गिरफ्तारियां की गई है। इसी क्रम में अभियान के तहत कुल 2703 व्यक्तियों का चालान कर कुल 07 लाख 03 हजार 850 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

Related posts