देहरादून शहर क्षेत्र अंतर्गत मार्गों पर कई समय से खड़े लावारिस वाहनों को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया है । जिलाधिकारी देहरादून सोनिका द्वारा सड़क पर खड़े ऐसे लावारिस वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून को निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के आदेश के अनुपालन में त्वरित संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस की टोईंग क्रेन के माध्यम से आईएसबीटी / ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्रान्तर्गत खड़े 18 लावारिस वाहनों को मार्ग से हटाया गया है तथा मार्ग को जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण कर यातायात के प्रयोजनार्थ सुगम बनाया गया है । यातायात पुलिस की इस कार्यवाही से उक्त क्षेत्रान्तर्गत निवासरत व्यक्तियों द्वारा इस कार्यवाही की सराहना की गयी ।
यातायात पुलिस शहर क्षेत्रान्तर्गत अन्य स्थलों को चिन्हित कर रही है जहां पर इस प्रकार के वाहन खड़े हैं उनको तत्काल प्रभाव से मार्गो से हटाया जाएगा ताकि लोक मार्ग बाधा रहित हो सके।