भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों को खेल एवं उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता के चेक वितरित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भूतपूर्व सैनिक के आश्रित बच्चो को खेल एवं उच्च शिक्षा के लिए उपनल द्वारा आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। गौरतलब है कि भूतपूर्व सैनिक हवलदार प्रेम कुमार क्षेत्री भारतीय सेना से दिनांक नवम्बर 2017 को सेवानिवृत हुए। इनकी पुत्री कुमारी वर्षा क्षेत्री जो कि ऋषिकेश में एक निजी संस्थान में बी०डी०एस० (चार वर्षीय) डिग्री कोर्स कर रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृड़ न होने के कारणवश परिवार को कॉलेज फीस चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके दृष्टिगत पूर्व सैनिक पृष्ठ भूमि को ध्यान में रखते हुए उपनल के सी.एस.आर. मद से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कुमारी वर्षा क्षेत्री को रूपये एक लाख की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किया।
इसी प्रकार, अभीषा चौहान पुत्री सूबेदार मेजर आर० एस० चौहान (अ0प्रा0) को एक सैनिक पुत्री होने के साथ-साथ प्रतिभावान खिलाड़ी को मध्यनजर रखते हुए उपनल द्वारा खेल कूद एवं उच्च शिक्षा के लिए रूपये एक लाख का आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। बताते चले कि पूर्व में भी अभीषा चौहान ने पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स, गुलमर्ग 2020 में उत्तराखण्ड प्रदेश का नेतृत्व करते हुए कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा सैनिकों के सम्मान और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। मंत्री जोशी ने दोनो सैनिक पुत्रियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर उपनल चेयरमैन मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, उप महाप्रबंधक कर्नल मनोज रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।

Related posts