कैंट कन्या पाठशाला में वेंडिंग मशीन लगाके सैनिटरी पैड्स वितरित किये

 सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम

देहरादून:  सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से सोमवार को कैंट कन्या पाठशाला में मेंसुराल हाईजीन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में छात्राओं के लिए एक वेंडिंग मशीन लगाई गई।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि तनु जैन कैंटोनमेंट बोर्ड सी ई ओ मौजोइड रही । वहीं विशेष अतिथि अंजू बारी समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष, प्रिया गुलाटी, फाउंडर तेजस्वनी, परमानंद फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता भट्ट, समाजसेवी रमनप्रीत कौर, एवं एडवोकेट त्रिशाला मालिक मौजूद थे।

संस्था की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने सभी का दुपट्टे पहना के स्वागत किया साथ ही कविता डागर सिंह एवं मुकेश अग्रवाल जी का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही छात्राओं को मेंसुराल हाईजीन के बारे में बताया।

इस मौके पर सुश्री तनु जैन ने संस्था के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आज किसी को भी इस बारे में बात करने में न शर्माते हुए खुल के बात करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि खंडूरी एवं जूनियर स्कूल की प्रिंसिपल पूनम वर्मा के साथ संस्था की सुमन उपाध्यक्ष, ममता गुप्ता, गरिमा जोशी आदि मौजूद थे।

Related posts