गढ़वाल राइफल्स का जवान अचानक हुआ लापता, छुट्टी पर आ रहा था घर, परिजन परेशान…

Uttarakhand News: उत्तराखंड से एक दुखःद खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चमोली निवासी सेना में तैनात गढ़वाल राइफल्स का एक जवान छुट्टी पर घर आ रहा था। इस दौरान वह रास्ते से लापता हो गया है। लापता जवान की पहचान राहुल लखेड़ा के रूप में हुई है। जवान के लापता होने से परिजनों का बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने लापता जवान की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मूल रूप से चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के सैजीं, सिमांण गांव निवासी राहुल लखेड़ा, भारतीय सेना की 17 गढ़वाल राइफल में कार्यरत थे। वर्तमान में उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर बार्डर पर थी। बताया जा रहा है कि विगत 3 जनवरी को वह छुट्टी लेकर जम्मू से घर को निकले थे। ऋषिकेश क्षेत्र के कोडियाला के समीप अंतिम बार देखा गया था। लेकिन इसके बाद जवान का कोई पता नहीं चल पाया है।

वहीं जवान का कही सुराग नहीं मिलने पर परिजनों में लापता जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस जवान की तलाश में जुट गई है। अचानक लापता होने की खबर से जवान के परिजन काफी चिंतित हैं।

Related posts