10 अक्टूबर को बंद होंगे श्री हेमकुंड साहिब का दरबार

देहरादून: 22 माय से शुरु हुई श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा सुखद ढंग से चाल रही हैं| इस साल यात्रियों की सुविधा व संखिया को देखते हुए श्री हेमकुंड साहिब मनाग्मेंट ट्रस्ट के ट्रस्टीयों की बठक हुई| इस बठक में श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को दोपहर 01:00 बजे बंद करने का निर्णय लिया गया|

साथ ही ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि 10 अक्टूबर तक गुरुद्वारा की यात्रा चलेगी इसलिए सभी श्रद्धालुओं समय से यात्रा का कार्यक्रम बनाएं एवं गुरु दरबार में हाज़िर होकर गुरुघर का आशीर्वाद प्राप्त करें|

Related posts