उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज आयोजित प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष नितेंद्र सिंह बोहरा ने बताया की एवरेस्ट स्टार ग्रुप द्वारा प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 16 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 तक करने जा रहा है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल के क्षेत्र में एक क्रांति लाई है। उनके मार्गदर्शन में जारी खेलो इंडिया की योजना भविष्य में निःसंदेह शानदार परिणाम देगी साथ ही हमारे माननीय मुख्यमंत्री महोदय पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में खेल के क्षेत्र में खेलों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इससे राज्य में खेलों के प्रति युवाओं में एक नई जागरूकता जागृत हुई है।
उन्होंने कहा की फुटबॉल उत्तराखंड का राजकीय खेल है।
राज्य के युवाओं में फुटबॉल के प्रति एक अलग ही जूनून है। देवभूमि उत्तराखंड ने समय समय पर कई फुटबाल जगत को कई विख्यात फुटबॉल खिलाड़ी दिए हैं।इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमारा प्रयास है की युवाओं में फुटबाल के प्रति रूचि बढ़े।
उन्होंने कहा कि नॉर्थ वैली कप -2023 टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा। साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों के प्लेयरों को पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्लेययर ऑफ द टूर्नामेंट, सर्वाधिक गोल करने वाला खिलाड़ी व सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को भी पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता के सभी मैचों व फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण फेसबुक व यू ट्यूब के माध्यम से भी किया जाएगा, जिससे पुरे राज्य के फुटबाल प्रेमी इस टूर्नामेंट से जुड़ सकें।
उन्होंने कहा की प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 टूर्नामेंट फुटबाल प्रेमियों के लिए निःसंदेह यादगार साबित होगा। इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मजबूत टीमें शिरकत करेंगी जो एक दूसरे के विरुद्ध मैच खेलते हुए अपने खेल के हुनर का प्रदर्शन कर ट्राफी जितने के लिए जीतोड़ प्रयास करेंगी।इस टूर्नामेंट को लेकर फुटबाल प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 टूर्नामेंट में फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव होने वाला है। इस दौरान फुटबाल प्रसंशकों को बेहतरीन फुटबॉल देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में कुल 20 से ज्यादा टीमें हिस्सा कप के लिए प्रतिभाग करेंगी।
प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 दिनांक 16 मार्च 2023 को देहरादून स्थित ऐतिहासिक पेवेलियन खेल मैदान में एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिनांक 27 मार्च को खेला जाएगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री – उत्तराखंड, पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के अन्य सदस्यों में पंकज सिंह बिष्ट (सचिव), विकास चौहान (कोषाध्यक्ष),श्री दिनेश पंवार (निदेशक), अरविंद चौहान उपस्थित थे।
धन्यवाद।
(कार्यक्रम व प्रतियोगिता से सम्बंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु कृपया इन नंबरों पर सम्पर्क करें- 7078490089/8279301862 )