हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित श्री राम कथा में सम्मिलित हुए मंत्री गणेश जोशी, जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज का भी लिया आशीर्वाद।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून में अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जनसेवा समिति द्वारा हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित श्री राम कथा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कथा वाचक पदम विभूषण जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज जी के श्रीमुख से श्री राम कथा को सुना उनका उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के सुख समृद्धि की भी कामना की। मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Related posts