स्मार्ट तकनीकी व डिजीटल प्रक्रिया का सदुपयोग कर वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस की ठोस कार्यवाही।

देहरादून यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरुक करने के साथ ही यातायात पुलिस के मूल उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विभिन्न अभियान के रुप में कार्यवाही की जा रही है । यातायात पुलिस देहरादून द्वारा रोड सेफ्टी तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अपने यातायात आधुनिकीकरण के तहत विभिन्न युक्ति / तकनीकी का प्रयोग कर यातायात नियमों के बढ़ते उल्लंघन की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतु संतोषजनक कार्यवाही कर अपने मूल उद्देश्यों की अपेक्षानुरुप पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है । यातायात पुलिस देहरादून का हर सम्भव प्रयास रहता है कि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंचे परन्तु कतिपय वाहन चालक नियमों को दरकिनार कर अपने तथा दूसरों के जीवन को भी भय में रखते हैं ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है ।

यातायात पुलिस देहरादून को यातायात को सुचारु रखना भी एक चुनौती है फिर भी यातायात पुलिस द्वारा अपने अथक प्रयास से शहर के अन्दर लोक परिवहन को सुगम व सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है सामान्य दिनों में भी यातायात पुलिस द्वारा उपलब्ध जनशक्ति एवं संसाधनों का सदुपयोग करते हुए सकारात्मक कार्यवाही कर आमजन को सुखद अनुभव करवाये जाने का प्रयास किया गया है ।

यातायात के महत्वपूर्ण नियमों सड़क दुर्घटना के मुख्य कारकों की वाहन चालकों द्वारा बढ़ती अनदेखी एवं लापरवाही को जनपद पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेकर चालानी कार्यवाही का व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है वर्ष 2022 एवं 2023 में जनपद में घटित सड़क दुर्घटना एवं की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है –

 

*वर्ष 2022 – कुल सड़क दुर्घटना (465), मृतक (126), घायल (258) हुए हैं जिसमें 331 सड़क दुर्घटना ओवर स्पीड में हुई है*

इसी प्रकार

 

*वर्ष 2023 मई तक – कुल सड़क दुर्घटना (188), मृतक (67), घायल (124) हुए हैं जिसमें 141 सड़क दुर्घटना ओवर स्पीड में हुई है*

 

यातायात पुलिस देहरादून द्वारा सड़क दुर्घटना के मुख्य कारक जैसे रेड लाईट जम्प, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, नो पार्किंग में वाहन खडा करना आदि पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसमें मुख्यत ओवर स्पीड में वाहन संचालित करने वाले 3568 वाहन चालकों के वर्ष 2023 में मई तक चालान किए गए है

*यातायात पुलिस देहरादून सभी वाहन चालकों से अनुरोध / निवेदन करती है कि यातायात नियमों का पालन करनें तथा किसी को असुविधा न पहुंचाये सुरक्षित चलें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।*

Related posts