देहरादून यातायात पुलिस सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरुक करने के साथ ही यातायात संचालन एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है । यातायात पुलिस देहरादून द्वारा अपने यातायात आधुनिकीकरण के तहत विभिन्न युक्ति / तकनीकी का प्रयोग कर यातायात नियमों की बढ़ते उल्लंघन की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतु संतोषजनक कार्यवाही कर अपने मूल उद्देश्यों की अपेक्षानुरुप पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है जिसका देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था में स्पष्ट रुप से प्रभाव परिलक्षित हो रहा है । यातायात पुलिस देहरादून का हर सम्भव प्रयास रहता है कि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंचे, परन्तु कतिपय वाहन चालक यातायात नियमों को दरकिनार कर अपने तथा दूसरों के जीवन को भी भय में रखते हैं ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है । *जनपद में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण करनें पर पाया गया कि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से ओवर स्पीड मुख्य कारक है । वर्ष 2023 में जनवरी से अप्रैल तक ओवर स्पीड में कुल 101 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है जिसमें 43 मृतक तथा 101 घायल हुए है ।*शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने तथा ओवर स्पीड में वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों पर सतर्क निगरानी रखते हुए ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने हेतु * अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून* द्वारा * अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात, देहरादून को अपने निकट पर्यवेक्षण* में कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । *उक्त कार्यवाही में विगत 06 दिवस में कुल 680 वाहन चालकों के ओवर स्पीड में वाहन संचालन के चालान किये गये है* । यातायात पुलिस की उक्त कार्यवाही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है ताकि किसी के जीवन को सुरक्षित रखा जा सके । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी ।
*अपील*- यातायात पुलिस देहरादून सभी वाहन चालकों से अनुरोध / निवेदन करती है कि यातायात नियमों का पालन करनें तथा किसी को असुविधा न पहुंचाये, सुरक्षित चलें तथा दुसरों को भी सुरक्षित रखें ।