स्कूल वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

स्कूल वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

नैनीताल। हल्द्वानी में मंगलवार को एक स्कूल वैन में आग लग गई, गनीमत यह रही की स्कूल वैन में कोई भी बच्चे नहीं बैठे हुए थे। स्कूल वैन पूरी तरह से खाली थी। सूचना मिलने पर फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
यह पूरी घटना नवाबी रोड के पास की है। स्कूल वैन में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसने आग पर काबू पाया। स्कूल वैन में आग संभवत किसी तकनीकी कमी के चलते लगी, फिलहाल स्थिति अब सामान्य है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्कूल वैन खाली थी। गाड़ी में तकनीकी कमी के चलते आग लगी है। जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझा लिया, फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है,उनके द्वारा आरटीओ विभाग को भी सूचना दी गयी है,जो पूरे घटना की जांच करेगी।

Related posts