सीपीयू में तैनात अपर उप निरीक्षक प्रवेश कुमार ने पेस की इमानदारी की मिसाल,कटनी मध्य प्रदेश के पर्यटकों का 1 लाख से भरा बैग लौटाया वापस।

वर्तमान में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात पुलिस देहरादून में नियुक्त समस्त कर्मचारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं । यातायात / सीपीयू देहरादून यातायात के संचालन के साथ-साथ पर्यटकों की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है

जिस क्रम में आज *दिनांक 11/06/2023* को कटनी मध्यप्रदेश से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का बैग ऑटो में ही छुट गया था जिसमें *लगभग एक लाख रुपए व अन्य महत्वपूर्ण सामान था*। उक्त पर्यटकों ने इसकी सूचना *ड्यूटी पर तैनात ASI प्रवेश कुमार,सिटी पेट्रोल यूनिट एवं मो.सादिकुल* (पीआरडी जवान)

को दी, उक्त सूचना पर *ASI प्रवेश कुमार द्वारा तुरंत खोजबीन कर बैग का पता लगाकर पर्यटक श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री हरीश कुमार निवासी कटनी मध्यप्रदेश को उनका बैग सकुशल वापस किया* । बैग मिलने पर पर्यटकों ने देहरादून ट्रैफिक पुलिस (उत्तराखंड पुलिस) का धन्यवाद किया ।

Related posts