सात हजार फिट की ऊंचाई पर दिखा बाघ,वन विभाग भी हैरान

सात हजार फिट की ऊंचाई पर दिखा बाघ,वन विभाग भी हैरान

NewsIndiaAlert Team

16/12/2023

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा: जागेश्वर और बिनसर में दिखाई दिए बाघ के बाद अब सोमेश्वर व रानीखेत से सल्ट क्षेत्र तक बाघ का भय है। वन विभाग के अनुसार बिनसर में डीएफओ के वाहन के आगे से निकला बाघ वही है जो जागेश्वर के शौकियाथल में ग्रामीणों को दिखा था।

बिनसर समुद्रतल से सात हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। आज से पहले इस क्षेत्र में बाघ नहीं दिखे हैं। ऐसे में वन विभाग का दावा है कि यह बाघ रामनगर के कार्बेट नेशनल पार्क से यहां तक पहुंचा है। अब वह वापस कार्बेट की ओर रुख कर रहा है। इससे रानीखेत वन क्षेत्र में भी इसकी धमक दिखेगी।

Related posts