सन्त शिरोमणी गुरु रविदास की जयंती पर उन्हें नमन करने ब्रहमावाला पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

श्री सन्त शिरोमणी गुरु रविदास के 646वाँ जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर देहरादून स्थित ब्रहमावाला में जिला श्री सन्त शिरोमणी गुरुसभा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुँचकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें नमन किया।
मंत्री जोशी ने सन्त शिरोमणी गुरु रविदास की जयंती पर उन्हें नमन किया है और प्रदेशवासियों को संत रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा है कि संत रविदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज में मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सन्त शिरोमणी गुरु रविदास जी का सामाजिक बुराईयों को दूर कर एकता और भाईचारा स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मंत्री जोशी ने कहा हम संकल्प लेकर उनके विचारों और आदर्शो को अपने जीवन में उतारना होगा।
इस अवसर पर बीजेपी महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, समिति के सचिव देवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts