यातायात पुलिस देहरादून सड़क सुरक्षा तथा कुशल यातायात संचालन में ठोस रणनीति के तहत कार्य कर रही है जिसमें जंक्शन पर खडे होनें वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ नो-पार्किंग जोन में खडे वाहनों पर क्लैम्पिंग तथा टोईंग की कार्यवाही की जा रही है । विगत दिनों से यह देखा जा रहा था कि राजधानी की सड़कों पर किसी भी समय में *पानी के टेंकर तथा अन्य कन्स्ट्रक्शन के वाहन* किसी भी समयान्तराल में विचरित हो रहे हैं । शहर क्षेत्रान्तर्गत आवश्यक सेवाओं की आड में कई वाहन बिना अनुमति तथा किसी भी समयान्तर में चलनें के कारण स्कूल छूटते समय तथा पीक ऑवर्स में यातायात संचालन में समस्याएं हो रही है । उक्त सम्बन्ध में दिनांक 28/04/2023 को अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा *अपने कार्यालय में शहर के विभिन्न पार्षदों / वाहन स्वामियों / चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी तथा गोष्ठी में उपस्थित सभी पार्षदों तथा टैकर स्वामी / चालकों से अपेक्षा की* गयी कि पीक समय (13.00 से 15.00 स्कूल छूटते समय) में विशेष परिस्थितियों के अतिरिक्त वाहन का संचालन न करें । कोई भी पानी का टैंकर मार्ग पर नो-पार्किंग जोन में खडा नहीं किया जायेगा तथा लेफ्ट टर्न फ्री रखा जायेगा पेयजल के टैंकर जल संस्थान / निगम की स्लिप के साथ चलेंगे । पेयजल के अलावा सारे टेंकर (होटल वाले, निर्माण कार्यों वाले आदि) दिन में नहीं चल सकेंगे। Timings –
पेयजल – दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे, बाक़ी समय चलेंगे
अन्य टेंकर (कन्स्ट्रक्शन, होटेल, गार्ड्निंग आदि ) – रात्रि 08.00 बजे से सुबह 09.00 बजे तक चल सकेंगे, दिन के समय बंद रहेंगे
पेयजल टेंकर को – जल संस्थान / निगम की स्लिप के साथ ही चलना होगा जिसमें समय और तारीख़ होगी
सारे टैंकर बायें / left लेन में ही चलेंगे तथा रोड पर वाहन पार्क नहीं होंगे