रिजल्ट: आयोग ने घोषित किया रिजल्ट, देखें क़्या कौन बना…

 

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जारी रिजल्ट के अनुसार 289 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें दस डिप्टी कलेक्टर व दस सीओ समेत आदि पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस-मुख्य परीक्षा में 10-डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक-10, वित्त अधिकारी-18, एआरटीओ-11, सहायक निदेशक उद्योग-17, खंड विकास अधिकारी-28, जिला पूर्ति अधिकारी-चार, उप संभागीय विपणन अधिकारी 3, सहायक निबंधक सहकारिता गन्ना -7, कारागार अधीक्षक -3, सहायक आयुक्त राज्य कर-16 पदों पर चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी -5, कार्य अधिकारी जिला पंचायत-4, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी -2, राज्य कर अधिकारी-28, सहायक निदेशक कारखाना श्रम विभाग-3, सहायक गन्ना आयुक्त -1, सहायक निदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी-2, सहायक श्रम आयुक्त -2, निबंधन उप निबंधक श्रेणी द्वितीय के 12 पद, प्रचार अधिकारी पर्यटन विभाग-1, उद्यान विकास अधिकारी -20, जिला सूचना अधिकारी-11 पदों पर चयन किया गया।

लोक सेवा आयोग के सचिव ने बताया कि सहायक निदेशक उद्यान -1, पौध सुरक्षा अधिकारी उद्यान -1, मशरूम विकास अधिकारी उद्यान-1, सहायक निदेशक-वनस्पति विज्ञान उद्यान-4, जिला परिवीक्षा अधिकारी -2,

केस वर्कर महिला कल्याण 3, उप शिक्षा अधिकारी – 32, सहायक निदेशक मत्स्य-3, सहायक निदेशक सांख्यिकी -1, सहायक निदेशक रसायन-1, खाद्य प्रशिक्षण अधिकारी -1, अधीक्षक भिक्षु ग्रह -1, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 19 पदों पर चयन किया गया है।

Related posts