प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अर्न्तगत रुपये 856.84 करोड़ लागत से बनने वाली 1090 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों को केन्द्र सरकार से स्वीकृति प्रदान करने पर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। मंत्री ने कहा कि उन्होंने जून 2022 में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से इस बाबत अनुरोध किया गया था।
मंत्री ने बताया कि पीएमजीएसवाई तृतीय फेस के तहत 104 मोटर मार्गो के सुदृढ़ीकरण के कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गयी है। मंत्री ने बताया कि अवशेष सड़कों की स्वीकृति के लिए डीपीआर गठित करने के निर्देश दिये गये हैं।