राजमार्ग पर सड़क किनारे मिला युवती का रक्त रंजित शव, हत्या की आशंका

राजमार्ग पर सड़क किनारे मिला युवती का रक्त रंजित शव, हत्या की आशंका

देहरादून। सोमवार सुबह हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर  एक युवती का रक्त रंजित शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गला रेत कर  युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।। शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवती की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह राहगीरों ने हरिद्वार देहरादून राजमाग पर तीन पानी पुलिया के समीप युवती का रक्त रंजित  शव देखा। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने  घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवती का शव रक्त रंजित पड़ा था। जिससे संभावना जताई जा रही है कि इसी स्थान पर किसी धारदार हथियार से युवती का गला रेत कर हत्या की है। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवती की शिनाख्त का प्रयास किया। किन्तु उसकी पहचान नही हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चैधरी ने बताया कि मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।

Related posts