राजधानी के एडीएम प्रशासन हटाये गये
NewsIndiaAlert Team
05/08/2023
उत्तराखण्ड
देहरादून: राजधानी देहरादून के एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल को हटा दिया गया है, सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी करते हुए बरनवाल को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है।
शनिवार के दिन हुआ यह आदेश दिन भर चर्चाओं में रहा है। सूत्रों की माने तो उनके कामकाज से शासन संतुष्ट नही था। जिस पर उन्हे आज एकाएक हटा दिया गया है और उन्हे अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए राजस्व परिषद, देहरादून में सम्बद्ध किया गया है।