मदन राम आर्य बने उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन के निदेशक परिचालन

मदन राम आर्य बने उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन के निदेशक परिचालन

देहरादून: मदन राम आर्य , वर्तमान में मुख्य अभियंता, स्तर-२, गढ़वाल क्षेत्र के पद पर कार्यरत को प्रदेश के राज्यपाल द्वारा उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक परिचालन पद पर नियुक्त किया गया, यह तैनाती वर्तमान पद के साथ साथ नवीन नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले घटित हो तक अतरिक्त कार्यभार के रूप में होगीI

मदन राम आर्य मूल रूप से बागेश्वर जिले के मुसोली गावं, कांडा के रहने वाले है, जिनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला घिगारितोला, इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कालेज , कांडा, एवं बी टेक पन्त नगर विश्वविध्यालय से हुईI

जोशीमठ प्रोजेक्ट में प्रथम जोइनिंग से राजकीय सेवा की शुरुवात करने के बाद कई महत्वपूर्ण पॉवर प्रोजेक्ट्स, आनपारा उत्तर प्रदेश, काशीपुर , हल्द्वानी, रुद्रपुर, एवं श्रीनगर में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैI

Related posts