बैटरी चोरी गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्ते

बैटरी चोरी गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्ते

हरिद्वार: तेल व बैटरी चोरी गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक र्स्कोपियो कार व चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किये गये हैं। आरोपियों के खिलाफ यूपी के अन्य जिलों में भी मुकदमें दर्ज है।

जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए स्कोर्पियों वाहन द्वारा मुज्जफरनगर से पहुंचे हुए है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना झबरेडा पुलिस द्वारा क्षेत्र मेें चैंिकंग अभियान चला दिया गया।

इस दौरान पुलिस को ग्राम शेरपुर के रोड किनारे एक संदिग्ध र्स्कोपियों कार रूकी हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब कार सवार दो लोगों से पूछताछ की तो वह सकपका कर पुलिस को इधर उधर की बात सुनाने लगे। सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होने बताया कि हम बैटरी व तेल चोरी करने वाले गैंग के सदस्य है। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद हुए है।

आरोपियों के नाम मुज्जमिल पुत्र अफलातून व अफजल पुत्र सलीम निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश बताये जा रहे है। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर पहले भी यूपी के अन्य जिलों मे चोरी के मुकदमें दर्ज है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया हैI

Related posts