प्रशांत कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, सीएम योगी से की मुलाकात

प्रशांत कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, सीएम योगी से की मुलाकात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी यानी आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ऐसे में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार को बनाया है। प्रशांत कुमार अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे। बता दें कि कार्यवाहक के तौर पर आईपीएस प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार यूपी में कार्यवाहक पुलिस महानिदेश (DGP) की नियुक्ति हुई है। नियुक्ति के बाद प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की। 

बता दें आज मंगलवार को मौजूदा डीजीपी विजय कुमार और डीजी मानवाधिकार एसके माथुर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। विजय कुमार विजिलेंस के डीजी भी हैं, लिहाजा उनके सेवानिवृत्त होने के बाद विजिलेंस को भी नया मुखिया मिलेगा। वहीं एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर भी नये अफसर की तैनाती होनी है। 

Related posts