पुलिस से शिकायत करने पर तीन युवकों की जमकर पिटाई
NewsIndiaAlert Team
29/07/2024
अपराध
हरिद्वार। लक्सर में मारपीट की पुलिस से शिकायत करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ते में घेर कर युवकों पर हमला कर दिया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने आरोपित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कानेवाली गांव निवासी मिथुन और राजेश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करा दिया। इसके बाद मिथुन, जोगेंद्र और गुलाब शिकायत करने बालावाली पुलिस स्टेशन चले गये। दूसरे पक्ष के लोगों ने लौटते समय मिथुन पक्ष पर डंडों से पिटाई कर दी।जिससे उनके काफी चोटें आई है।