शहर के अन्दर सिटी बस / विक्रम/ ई-रिक्शा वाहन चालकों द्वारा मार्गों पर *कहीं भी रूक-रूक कर सवारियों को बैठाना व उतारने से ट्रैफिक का चलता फ्लो बाधित हो रहा है साथ ही साथ ही उन वाहन चालकों द्वारा लेफ्ट टर्न पर ही वाहनों को खडा कर सवारी उतारी / बैठाई जा रही है * जिससे अन्य वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इसके अतिरिक्त प्रतिबन्धित मार्गों पर वाहनों का संचालन भी किया जा रहा है ऐसी स्थिति में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ तथा सुगम बनाएं रखने हेतु श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में ऐसे सिटी बस / विक्रम/ ई-रिक्शा वाहनों कार्यवाही की गयी । दिनांक 14 मार्च से शुरू हुए इस कार्यवाही में 180 विक्रम और 35 सिटी पे कार्यवाही हुई, तथा 67 वाहन सीज हे। तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न किये जाने की अपील की गयी । इसके अतिरिक्त यूनीयन और चालकों से मीटिंग कर अपील की जा रही है। सिटी बस / विक्रम वाहन इस प्रकार लेफ्ट टर्न बाधित करना, चौराहे पर खड़े होने से, ग्रीन लाइट के समय बाक़ी वाहन पास होने में समय लगता हे जिससे चौराहे पर लम्बी क़तारें लगती हे। अगर चलानी कार्यवाही से सुधार ना आए तो पर्मिट कैन्सल करने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से आम जन द्वारा सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यम से आभार जताया जा रहा हे – एस॰पी॰ ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे, आई॰पी॰एस॰
Related posts
-
अपर सचिव सी. रविशंकर ने आज गंगोत्री मार्ग पर शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अपर सचिव सी. रविशंकर ने आज गंगोत्री मार्ग पर शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों... -
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के लिए अधिसूचना जारी…
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में नागर स्थानीय निकाय... -
मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ संजय ड्राइव,...