देहरादून के पेवेलियन ग्राउंड में खेले जा रहे प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट में टीमों में जारी है कड़ा संघर्ष।

आज दिनांक 21 मार्च 2023 को एवरेस्ट स्टार ग्रुप द्वारा आयोजित “प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023” नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट में कुल दो मैच खेले गए।

आज प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय विधायक चकराता विधानसभा प्रीतम सिंह ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से भेंट की व उन्हें विजय की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।

बारिश से बाधित रहे आज खेले गए मैचों का विवरण,

पहला मैच –

ठकुरी FC बनाम दून हॉस्टल

बेहद रोमांचक रहा ये मैच 0-0 की बराबरी पर छूटा औऱ मैच का परिणाम अंत में टाई ब्रेकर से निकला जिसमें “ठकुरी FC” ने “दून हॉस्टल” पर 6-5 से विजय हासिल की।

दूसरा मैच –

गोरखा ब्रिगेड बनाम थर्ल्ड गढ़वाल के बीच खेला गया जिसमें गोरखा ब्रिगेड्स ने 4-0 से जीत दर्ज की ।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ठ अतिथियों में
लाल चंद शर्मा (पूर्व महानगर अध्यक्ष-कांग्रेस)
संजय किशोर (जिला अध्यक्ष पछवा दून), नवीन गुप्ता (CA), नवीन खत्री,एवरेस्ट स्टार ग्रुप के निदेशक नितेंद्र सिंह बोहरा , सचिव पंकज सिंह बिष्ट , अरविंद सिंह चौहान, दीपक राणा,दिनेश ठाकुर,गुलशन शर्मा,विकास चौहान व मनीष काला मुख्य थे।

Related posts