कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून के आर्यन क्षेत्री क्रिकेट ग्राउंड, पंडितवाड़ी गल्जवाडी में अत्तर सिंह क्रिशाली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने खिलाडियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।
मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में ब्रिटेन में आयोजित हुए खेल महाकुम्भ में भारत की खेल प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया। उत्तराखण्ड के लक्ष्य सेन ने यह साबित किया कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मंत्री जोशी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की क्रिकेट प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को साबित करेंगी। मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के पक्ष में सकारात्मक महौल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मंत्री जोशी ने कार्यक्रम के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए शानदार प्रयास किया गया हैं इससे खिलाडियों का मनोबल बढ़ता है निश्चित तौर पर इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कमाना भी की।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, किरन, ग्राम प्रधान प्रेम क्षेत्री एवं क्रिशाली परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।