देहरादून एसएसपी ने किए कई दारोगाओं के तबादले, देखें लिस्ट…

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने बुधवार को कई दारोगाओं के तबादले किए हैं। जिसकी सूची जारी की गई है।

बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक संदीप देवरानी का पुलिस लाइन देहरादून से थाना कैंट ट्रांसफर किया गया है। उप निरीक्षक संदीप चौहान का पुलिस लाइन देहरादून से कोतवाली डोईवाला ट्रांसफर किया गया है।

वही उपनिरीक्षण राकेश चौधरी का पुलिस लाइन देहरादून से थाना बसंत विहार ट्रांसफर किया गया है। जबकि उप निरीक्षक कुलवंत जलाल का थानध्यक्ष क्लेमेंटटाउन से थानाध्यक्ष चकराता ट्रांसफर किया गया है। तो वहीं उप निरीक्षक सतेंद्र भाटी का थानध्यक्ष चकराता से थानाध्यक्ष क्लामेंटटाउन ट्रांसफर किया गया है।

Dehradun News: एसएसपी का बड़ा एक्शन, इन दरोगाओं का किया ट्रासंफर, देखें लिस्ट… pic.twitter.com/HzW2mzPwJ5

— uttarakhand news (@SKhanbrain) February 22, 2023

Related posts