ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ एक और कार्यवाही,एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने कोतवाली गंगनहर8 क्षेत्र से 8 लाख रूपये की नशीली दवाईयों के साथ किये 2 नशा तस्कर गिरप्तार,पकड़े गये नशा तस्करों से 18000 नशीली दवाएं बरामद।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर शाम में अभियुक्त अजीम पुत्र सईद हसन निवासी बहादराबाद उमर 32 वर्ष तथा अभियुक्त समीर पुत्र शमीम निवासी उपरोक्त के कब्जे से 18000 नशीली दवाइयां बरामद की गई एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

बरामदगी का विवरण–18000 अवैध नशीली गोलियां (ट्रामाडोल के कैप्सूल)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202
9412029536

एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम :-
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं
02 उपनिरीक्षक विकास रावत
03 हेड का0 जय सिंह
04 हेड का0 सुधीर केसला
05 कॉन दीपक नेगी

कोतवाली गंगनहर पुलिस टीम
1 si सुभाष चंद्र

Related posts