जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों पर ड्रोन से नजर रखेगा वन विभाग

जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों पर ड्रोन से नजर रखेगा वन विभाग

बागेश्वर। अराजक तत्वों से वनों को बचाने के लिए वन विभाग एक्शन मोड में आ चुका है। जंगल जलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया जा रहा है। विभागीय अधिकारी संवेदनशील क्षेत्रों में वाहनों से नियमित गश्त कर लोगों को वनों को आग से बचाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।प्रदेश में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से फील्ड में उतरने और जंगलों को बचाने के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिले में इसका असर दिख रहा है। वन विभाग के रेंजर गश्ती वाहन से नियमित जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अधिक वनाग्नि वाले क्षेत्रों में वाहन पर लगे लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को आग न लगाने और आग लगाते पकड़े जाने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है। रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि बागेश्वर रेंज के पंद्रहपाली, हड़बाड़, आरे, पंतक्वैराली, जौलकांडे आदि क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम किए जा चुके हैं। अन्य रेंजों में भी रेंजर नियमित लोगों को वनाग्नि नियंत्रण में सहयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं।वहीं, आग लगाते हुए चार लोगों के पकड़े जाने के बाद अब अराजक तत्वों की पहचान के ड्रोन कैमरा भी उपयोग में लाया जा रहा है।

Related posts