घर छोड़कर गयी किशोरी को आरपीएफ ने किया बरामद

घर छोड़कर गयी किशोरी को आरपीएफ ने किया बरामद

NewsIndiaAlert Team

26/06/2024

उत्तराखण्ड

हरिद्वार। लक्सर आरपीएफ ने घर से नाराज होकर निकल गई किशोरी को उसके घरवालों से मिलवाया है। 16 साल की किशोरी लखनऊ से नाराज होकर चली गई थी। लखनऊ के चारबाग जीआरपी ने लक्सर निरीक्षक रवि कुमार सिवाच को इसकी जानकारी दी। किशोरी के हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल में होने की जानकारी मिली। इस पर उप निरीक्षक श्रीकृष्ण शर्मा, महिला सहायक उप निरीक्षक अनीता शर्मा और महिला हेड कांस्टेबल मुन्नी देवी ने लक्सर में ट्रेन की तलाशी ली। किशोरी ट्रेन में मिल गई। सूचना मिलते ही परिजन लक्सर आरपीएफ थाने पहुंचे और बेटी को लेकर चले गए।

Related posts