गौरव सैनानी समिति, 17वीं गढ़वाल राईफल्स का प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते मंत्री गणेश जोशी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून मोथरावाला स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में गौरव सैनानी समिति 17वीं गढ़वाल राईफल्स का 42 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में वीरों की भूमि है,देश की रक्षा के लिए सीमा पर खड़ा हर पांचवा सैनिक उत्तराखंड से होता है। उन्होंने कहा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में सैनिकों पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण अनेक योजनाएं संचालित की है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में सरकार ने सैनिकों को उनके शौर्य के लिए मिले मेडल के आधार पर राशि को बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि मंत्री गणेश जोशी भी 17वीं गढ़वाल राइफल्स बटालियन का हिस्सा रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपनी बटालियन के अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा 17 वीं गढ़वाल राइफल्स बटालियन ने हर युद्ध में अपने साहस और वीरता का परिचय दिया है।गौरतलब है कि इस दौरान बटालियन ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे है। जिस समय 1998-99 में बटालियन पिथोरागढ़ में थी वहाँ से बटालियन को कारगिल युद्ध के लिए तैनात किया गया । कारगिल युद्ध जो ओपरेशन विजय के नाम से लड़ा गया। इस युद्ध में बटालियन के सैनिकों ने अद्यम्य सहास और सौर्य का परिचय दिया।इस युद्ध में बटालियन के कई जवानों ने अपने प्राणो का सर्वोच्च बलिदान भी दिया ।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा सैनिकों के सम्मान में देहरादून के गुनियालगांव में पांचवे धाम के रूप में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। जिसका कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा निर्माणाधीन सैन्यधाम के लिए प्रदेश के 1734 शहीद सैनिकों के आंगन से कलश में मिट्टी लायी गयी है जिसे यहां बनने वाली अमर जवान ज्योति की नींव में रखा गया है।उन्होंने कहा सैन्य धाम के प्रवेश द्वार का नाम पूर्व सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम से रखा जा रहा है। वहीं प्रांगण में बाबा जसवंत सिंह और हरभजन सिंह का मंदिर भी बनाया जा रहा है। मंत्री जोशी ने कहा सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा प्रदेश में शहीद द्वार / स्मारकों के निर्माण कार्य अब सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। पहले यह संस्कृति विभाग के माध्यम से कराया जाता था। मंत्री जोशी ने कहा वीरता चक्र श्रृंखला से अलंकृत सैनिकों और वीर नारियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है जिसके लिए मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
मंत्री जोशी ने कहा राज्य सरकार ने सैनिकों या उनके आश्रितों को मिलने वाली अनुदान राशि बढ़ाने से लेकर शहीद सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार के अधीन आने वाली नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति देने का भी फैसला लिया गया है। सैनिकों पूर्व सैनिकों के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने गौरव सैनानी समिति को 50 हजार रू.की सहायता राशि देने की भी घोषणा की। और 17वीं गढ़वाल राईफल्स को 42 वे स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर कैप्टन जोत सिंह, कैप्टन शिव सिंह, कैप्टन प्रबल सिंह राणा, कैप्टन नरेंद्र सिंह, कैप्टन अजय सिंह, कैप्टन दिनेश सिंह, हरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, तीरथ सिंह, ज्योति सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts