गोदाम में लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले

गोदाम में लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले

हल्द्वानी: दीपावली की देर रात कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टैंट हाउस गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में गोदाम के अन्दर सो रहे रहे तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर मुश्किल से काबू पाया।

जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की है। कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे। आग लगने के बाद कर्मचारी भाग नहीं पाये। जिसके चलते मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से गोदाम का सारा टेंट हाउस का सामान जलकर खाक हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि घटना के बाद कमरे में छह लोग सोए हुए थे। आग लगने के बाद कमरे में लोगों को उठाने का प्रयास किया गया। कुमाऊं टेंट हाउस के कर्मचारी 26 वर्षीय रोहित पुरी पुत्र राजेंद्र पुरी निवासी धारी, 32 वर्षीय रविन्द्र कुमार पुत्र चंदन और 25 वर्षीय कृष्णा निवासी मालधन चौड़ की मौत हो गई।

टेंट हाउस के स्वामी गिरीश हेडियां ने बताया कि टेंट हाउस में आग किसी पटाखे से लगी है इस आग से लगभग 50 लख रुपए का नुकसान हुआ है।

Related posts